उत्तराखंड भाजपा ने जिलाध्यक्षों की घोषणा की, देखें लिस्ट

 उत्तराखंड भाजपा ने जिलाध्यक्षों की घोषणा की, देखें लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड में बीजेपी जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो चुका है। सोमवार को बीजेपी ने प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है।

भाजपा की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार सिद्धार्थ अग्रवाल को देहरादून का महानगर अध्यक्ष बनाया है। वहीं मीता सिंह को पछवादून का जिलाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा प्रताप सिंह बिष्ट को नैनीताल और गोविंद सावंत को चम्पावत का जिलाध्यक्ष बनाया है।

देखें लिस्ट…

  • ऋषिकेश – राजेन्द्र तड़ियाल
  • कोटद्वार – राज गौरव नोटियाल
  • उत्तर काशी – नागेंद्र चौहान
  • पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी
  • अल्मोड़ा – महेश नयाल
  • बागेश्वर – प्रभा गड़िया
  • टिहरी – उदय रावत
  • पौड़ी – कमल किशोर रावत
  • रुद्रप्रयाग – भारत भूषण भट्ट
  • चमोली – गजपाल वर्तवाल
  • रुद्रपुर – कमल जिन्दल
  • रूड़की – डॉ मधु
  • काशीपुर – मनोज पाल

Khabri Bhula

Related post