रुद्रप्रयाग : चोपता को जोड़ने वाला भीरी-चोपता मोटरमार्ग ध्वस्त, देखें वीडियो!
रुद्रप्रयाग। भारी बारिश के दौरान पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन के कारण मोटरमार्ग ध्वस्त हो रहे हैं। रुद्रप्रयाग जनपद के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता को जोड़ने वाला भीरी-चोपता मोटरमार्ग भी बंद हो गया है। पलदवाड़ी में मोटरमार्ग का एक हिस्सा पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है। यहां पर मोटरमार्ग पैदल आवाजाही करने लायक भी नहीं बचा है। वहीं केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह भूस्खलन जारी है।
शुक्रवार रात हुई बारिश के कारण प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता को जोड़ने वाला भीरी-चोपता मोटरमार्ग भी आपदा की भेंट चढ़ गया है। यहां मोटरमार्ग का एक हिस्सा पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है। बारिश के बाद केदारनाथ हाईवे पर भी भूस्खलन हो रहा है और लोग किसी तरह से जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। हाईवे के बांसबाड़ा में लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं। यहां पर वाहन चालक किसी तरह से वाहन चला रहे हैं, जबकि पैदल चलने वाले लोग भागकर आवाजाही कर रहे हैं. यह स्थिति हाईवे की सिर्फ बांसबाड़ा की नहीं, बल्कि कई स्थानों की है। जिससे हर वक्त मौत का खतरा बना हुआ है।