देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है। समिति के मुताबिक चारधाम मंदिर परिसर में दुर्घटना की स्थिति में प्रत्येक भक्त को एक लाख रुपये का बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में इस साल जहां रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, तो वहीं पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार तीर्थयात्रियों की मौत में भी रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिल रहा है। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार 20 लाख के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही अब तक चारों धामों में 166 तीर्थ यात्रियों की मौत भी हो चुकी है। जिसके चलते श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है।