हल्द्वानी पुलिस ने की साल की बड़ी कार्रवाई, ₹82.50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
टिहरी में यूटिलिटी खाई में गिरने से पांच की मौत
घनसाली (टिहरी)। टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के घनसाली घुत्तू मोटर मार्ग पर आज गुरुवार को यूटिलिटी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस वाहन में आठ लोग सवार थे।
आज गुरुवार दोपहर पौखार के पास यूटिलिटी खाई में गिरने में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को पिलखी अस्पताल लाया गया है। वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय बताए गए हैं। वाहन घनसाली से सौड़ गांव जा रहा था। हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। यूटिलिटी के खाई में गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
