उत्तराखंड: रेलवे स्टेशन पर 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

 उत्तराखंड:  रेलवे स्टेशन पर 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

हरिद्वार। उत्तराखंड के ह​रिद्वार से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक फूड स्टॉल के भारी भरकंप खाली कांउटर के नीचे दबकर एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश पुरनपुर गांव निवासी अवनीश अपनी पत्नी और बंटी सृष्टि के सा​थ एम्स ऋषिकेश से वापस लौट रहे ​थे, दरअसल अवनीश की पत्नी किडनी रोग से पीड़ित ​थी जिसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था। वहीं के डॉक्टरो के परामर्श से वह हरिद्वार आया हुआ ​था और वापस घर लौटने के लिए वे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
लेकिन हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 में अवनीश की 6 वर्षीय बेटी सृष्टि खेलते-खेलते एक फूड स्टॉल के खाली कांउटर के पास जा पहुंची और खेल-खेल में कांउअर पर झूलने लगाी,लेकिन तभी अचानक से कांउटर पलट गया और बच्ची उसके नीचे दबकर गंभीररूप से घायल हो गई। बच्ची की चीख सुनकर वहां पर आए और उसे कांउटर के नीचे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Khabri Bhula

Related post

1 Comment

  • Thank you for the post, i will wait your next post!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *