उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट, राजभवन के कई कर्मचारी संक्रमित!

 उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट, राजभवन के कई कर्मचारी संक्रमित!

देहरादून। उत्तराखंड कोरोना संक्रमण का तेजी से बढ़ता ग्राफ चिंता बढ़ा रहा है। बीते 24 घंटे में 2915 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राजभवन में 33 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 198 कर्मचारियों की जांच कराई गई, जिसमें 33 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। ये सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। इतनी बड़ी संख्या में कार्मिकों के संक्रमित मिलने के बाद राजभवन 13 और 14 जनवरी के लिए बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 22906 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 2915 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 1361 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, ऊधमसिंह नगर में 217, चंपावत में 119, पौड़ी में 131, अल्मोड़ा में 85, टिहरी में 63, पिथौरागढ़ में 70, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, रुद्रप्रयाग में नौ, उत्तरकाशी जिले में एक संक्रमित मिला है।

Khabri Bhula

Related post