5 साल की बच्ची ने PM को लिखी चिट्‌ठी: ‘मोदी जी!, आपने मेरी पेंसिल-रबर, मैगी महंगी कर दी, ‘मांगने पर मां मारती हैं’

 5 साल की बच्ची ने PM को लिखी चिट्‌ठी: ‘मोदी जी!, आपने मेरी पेंसिल-रबर, मैगी महंगी कर दी, ‘मांगने पर मां मारती हैं’

कन्नौज। जिले में छिबरामऊ नगर के मोहल्ला बिरतिया निवासी विशाल दुबे एडवोकेट की पुत्री कृति दुबे (6) ने साधारण डाक से पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर महंगाई का रोना रोया है। कृति ने बताया कि जब वह मैगी खरीदने गई तो दुकानदार ने दो रुपए कम होने पर उसे वापस कर दिया। बच्ची ने बताया कि दुकान वाले अंकल बोले कि मैगी महंगी हो गई है दो रुपये और लेकर आओ तब लेना।
कृति दुबे सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक की छात्रा है। बच्ची ने बड़ी ही मासूमिय से पत्र में अपनी परेशानी लिखकर महंगाई बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत की। रविवार को यह पत्र चर्चा का विषय बन गया। छात्रा कृति की मां आरती का कहना है कि बेटी ने अपनी स्वेच्छा से प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *