दो दिन पहले ड्यूटी से घर आए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ऊधमसिंह नगर। खटीमा में दो दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है जवान रात को खाना खाकर सोया था और सुबह अपने कमरे में मृत पाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक किशोर पंत एवं एसआई पंकज मेहर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक जवान मोहन सिंह गुरंग निवासी पहाड़ी कॉलोनी खटीमा 2018 में गोरखा राइफल में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह 1/9 यूनिट जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था। 2 दिन पूर्व 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था। घटना के बाद से मृतक जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।