सीएम ने की बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा ड्रॉ से राज्य स्थापना रजत जयंती की शुरुआत
उत्तराखंड में मध्य प्रदेश के दो भाइयों ने उठाया जानलेवा कदम, एक की मौत
 
             
      हल्द्वानी। नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आए दो सगे भाइयों ने जंगल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दर्दनाक घटना में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर है।
दरअसल, नैनीताल के काठगोदाम थाना क्षेत्र स्थित जंगल में दो भाइयों की ओर से आत्महत्या करने का प्रयास का मामला सामने आया है। हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई। जबकि, छोटा भाई हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार यानी 30 अक्टूबर की सुबह काठगोदाम थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बलूटी रोड स्थित जंगल के पास दो युवक बेसुध अवस्था में सड़क किनारे पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस की टीम ने तत्काल दोनों को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दूसरा युवक जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि “काठगोदाम थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़े हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने शिवेश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। जबकि, छोटे भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों सगे भाई थे, जो मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले थे। युवकों के मामा को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही असल कारणों की जानकारी हो पाएगी।”
 
                      
                      
                     
 
										 
										 
										 
										