उत्तराखंड: घास काट रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला; मौत से ग्रामीणों में आक्रोश
एंजेल चकमा हत्याकांड: मुख्यमंत्री धामी का बड़ा कदम, परिवार को दी आर्थिक सहायता राशि
देहरादून। एंजेल चकमा हत्याकांड की पूरे देशभर में चर्चा हो रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को तत्काल आर्थिक सहायता दी गई।
सीएम धामी के निर्देश पर एंजेल चकमा के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत करते हुए पहली किश्त के रूप में 4 लाख 12 हजार 500 रुपए का चैक भेजा गया। बता दें कि ये सहायता अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 और नागरिक अधिकार सरंक्षण अधिनियम-1955 के अन्तर्गत स्वीकृत की गई है। पहली किश्त का चैक एंजेल चकमा की पिता तरुण प्रसाद चकमा को भेज दिया गया है।
बताते चलें कि बीते दिन सोमवार को सीएम धामी ने छात्र एंजेल चकमा की पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर भी बात की। एंजेल की हत्या पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि इस केस में अब तक पांच आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। तो वहीं एक फरार आरोपी पर ईनाम घोषित किया जा चुका है। उसे भी जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से हर संभव सहायता देने का भरोसा जताया। साथ ही सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी।
