चाइनीज-चिंकी कहने का विरोध पड़ा भारी, देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या

 चाइनीज-चिंकी कहने का विरोध पड़ा भारी, देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या

देहरादून। राजधानी दून में पढ़ाई कर रहे त्रिपुरा के एक छात्र की निर्मम हत्या ने न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के पूर्वोत्तर छात्रों को झकझोर कर रख दिया है। युवक की मौत के बाद से ही पूरे पूर्वोत्तर छात्र समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया है।

गौरतलब है कि त्रिपुरा निवासी एंजेल चकमा देहरादून की जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में MBA का छात्र था। 9 दिसंबर को एंजेल सेलाकुई क्षेत्र में अपने भाई के साथ दुकान में सामान लेने के लिए गया था। आरोप है कि हमलावरों ने पहले एंजेल पर चाइनीज, चिंकी, मोमोज जैसे नस्लीय और अपमानजनक कमेंट्स किए।

दोनों भाइयों ने जब इसका विरोध किया, तो युवकों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल एंजेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह 17 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करता रहा। इलाज के दौरान ही एंजेल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में 14 दिसंबर को कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

युवक की मौत की खबर सामने आते ही पूरे पूर्वोत्तर छात्र समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया। इस घटना के बाद पूर्वोत्तर राज्यों से आए छात्रों ने सोशल मीडिया पर न्याय दिलाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर एंजेल चकमा के लिए इंसाफ की मांग उठ रही है।

Khabri Bhula

Related post