पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

 पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

ऊधम सिंह नगर। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। जिससे एएआई में मुख्यालय सेएयरपोर्ट तक हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास बीती 11 अप्रैल को एक धमकी भरा ईमेल आया था। ईमेल में एक अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। सोमवार को कंपनी प्रबंधन ने एएआई के मुख्यालय के साथ-साथ पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर को ईमेल फारवर्ड कर मामले की जानकारी दी।

जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद दस्ते को एयरपोर्ट में कोई अवांछनीय वस्तु का होना पाया गया। जिसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिस्तरीय चेकिंग (मुख्य प्रवेश द्वार, टर्मिनल बिल्डिंग प्रवेश द्वार और बोर्डिंग के समय स्क्रीनिंग) सहित लगेज जांच को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा कर्मी चौकन्ना हैं।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *