बदरीनाथ में संदिग्ध संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

 बदरीनाथ में संदिग्ध संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

चमोली। पश्चिम बंगाल का एक युवक जो दिल्ली में इंटरव्यू देने गया था उसका शव बदरीनाथ धाम के कंचन नाला में पेड़ से लटका हुआ मिला।

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया कि बीते दिन बदरीनाथ में हाईवे पर 30 मीटर अंदर एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नवनीत भंडारी ने बताया कि शव के पास से एक बैग और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बैग की तलाशी लेने पर मृतक के दस्तावेज समेत आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड भी पुलिस को मिले।

जिसके बाद शव की पहचान प्रीतम मजूमदार पुत्र परावीर मजूमदार(उम्र 27), निवासी स्टील टाउन जिला पश्चमी वर्धमान पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया, साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया में घटना को आत्महत्या के एंगल से जोड़कर जांच कर रही है।

Khabri Bhula

Related post