देहरादून में बढ़ा डेंगू और कोरोना का खतरा, 1-1 नए मरीज की पुष्टि
चमोली में टेंपो ट्रैवलर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

चमोली। चमोली के बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब टेंपो ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन युवकों में चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ व दो पुलिस के जवान सचिन व मनवीर शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर बदरीनाथ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बिरही बाजार की तरफ से आ रही बाइक टेंपो ट्रैवलर से जोरदार ढंग से टकरा गई। चमोली थाने के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शवों को जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है।