Kedarnath : हेलिकॉप्टरों के शोर से बच्चों की पढ़ाई में नहीं आएगी बाधा, हेलिपैड के नजदीकी स्कूलों में बनेंगी साउंड प्रूफ कक्षाएं

 Kedarnath : हेलिकॉप्टरों के शोर से बच्चों की पढ़ाई में नहीं आएगी बाधा, हेलिपैड के नजदीकी स्कूलों में बनेंगी साउंड प्रूफ कक्षाएं

देहरादून। केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारघाटी में उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टरों का शोर स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगा। बच्चे अपने स्कूलों में शांति के साथ पढ़ सके इसके लिए रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने सभी हेली कंपनियों को अपने अपने हेलीपैड के पास के स्कूलों में साउंड प्रूफ क्लासरूम तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

अब हर हेली कंपनी को अपने निकट के सभी स्कूलों में यह काम करना होगा। अगर कंपनियां ये निर्देश नहीं मानेंगे तो उन्हें तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। जून 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ तक सरल व सुलभ पहुंच के लिए हेलिकॉप्टर सेवा को बढ़ावा दिया जाता रहा है लेकिन यह हेली सेवा केदारघाटी के आमजन के लिए यात्राकाल में परेशानी का सबब बनी रहती है।

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव और स्वयं हालातों का जायजा लेने के बाद हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन कर रही सभी सात हेली कंपनियों को पत्र लिखकर अपने हेलिपैड के निकट के स्कूलों में साउंड प्रूफ कक्षा-कक्षा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सभी कंपनियों को 15 दिन में उचित कार्रवाई कर जवाब देने को कहा गया है। आदेश का पालन नहीं होने पर हेली कंपनी को केदारनाथ यात्रा के लिए कम से कम तीन वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। साथ ही केदारघाटी के गांवों में जनसुविधाओं की बेहतरी के लिए हेली कंपनियों को यात्राकाल में अपनी कुल कमाई

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *