IPL 2021 : दुबई में खेले गया आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में बैंगलोर ने राजस्थान को सात विकेट से हराया। हर्षल पटेल ने विकेटों के मामले में रचा इतिहास, चहल के छह साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, निकले सबसे आगे। श्रीकर-मैक्सवेल के दम पर जीता बैंगलोर। राजस्थान के लिए एविन लुईस ने खेली 58 रन की ताबड़तोड़ पारी।