ऋषिकेश: खड़े ट्रक से टकराई हाई-स्पीड कार , चार की दर्दनाक मौत

 ऋषिकेश: खड़े ट्रक से टकराई हाई-स्पीड कार , चार की दर्दनाक मौत

ऋषिकेश। देहरादून जिले के ऋषिकेश में बीती रात भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात एक बेहद तेज रफ्तार एक्सयूवी कार UK07 FS 5587 हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। एक के बाद एक उसने कई कारों को ओवरटेक किया। इसके बाद एक ट्रक से टकराकर उसके नीचे जा घुसी। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में सवार 4 लोग बुरी हालत में थे। उन्हें कार से निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालत ये थी कि पुलिस को कार काटने के लिए कटर मंगवाना पड़ा। कटकर की सहायता से कार सवार लोगों को अलग कर बाहर निकाला जा सका। पुलिस उन्हें तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस कार ने रास्ते में अनेक कारों को ओवरटेक किया था। रेलवे फाटक के पास अचानक कार के सामने कोई जानवर आ गया। जानवर को बचाने के चक्कर में कार चालक ने वाहन थोड़ा मोड़ा जो सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।

हादसे में मृतकों के नाम…

  • धीरज जायसवाल उम्र 31 वर्ष पुत्र दिनबंधु जायसवाल, निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड निकट हिमालयन हॉस्पिटल ऋषिकेश, देहरादून
  • हरिओम पाण्डे उम्र 22 वर्ष पुत्र अरविंद कुमार पाण्डे, निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश जनपद देहरादून
  • करण प्रसाद उम्र 23 वर्ष पुत्र तुलसी प्रसाद, निवासी लकड़घाट ब्लॉक सी विस्थापित कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
  • सत्यम कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र मंगल सिंह, निवासी गुज्जर बस्ती गली नंबर 6 घूमने वाला श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून

Khabri Bhula

Related post