रामनगर बाइक हादसे में दो युवकों की मौत

 रामनगर बाइक हादसे में दो युवकों की मौत

रामनगर। बैलपड़ाव क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवकों की जान चली गई है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह उधम सिंह नगर के जसपुर से दो युवक बाइक से रामनगर से होते हुए कोटाबाग किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच बैलपड़ाव के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, साथ ही अज्ञात वाहन चालक को तलाश रही है।

Khabri Bhula

Related post