PM मोदी ने दिया उत्तराखंड के सांसदों को हरसंभव मदद का भरोसा

 PM मोदी ने दिया उत्तराखंड के सांसदों को हरसंभव मदद का भरोसा

नई दिल्ली। उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा और उससे उत्पन्न परिस्थितियों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बैठक में आपदा के प्रभाव, राहत कार्यों की स्थिति और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा, “धराली क्षेत्र में आई त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक है। केंद्र सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ उत्तराखंड के साथ खड़ी है और हर आवश्यक मदद दी जाएगी।”

बैठक में उत्तरकाशी क्षेत्र में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की गई। एनडीआरएफ, आईटीबीपी सहित सभी केंद्रीय एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) धराली आपदा पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, अजय भट्ट और माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रधानमंत्री को आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की जमीनी स्थिति, लोगों की समस्याओं और पुनर्वास की तत्काल आवश्यकता के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही दीर्घकालिक समाधान हेतु ठोस योजना बनाने पर भी चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए कि राहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तेज़ी से संचालित किया जाए और भविष्य में ऐसी आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए सतत प्रयास किए जाएं।

उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार संयुक्त रूप से इस आपदा से निपटने में हर संभव प्रयास कर रही हैं ताकि धराली क्षेत्र में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल हो सके।

Khabri Bhula

Related post