अब दिल्ली में नहीं बनेगा केदारनाथ धाम, ट्रस्ट ने क्यों खड़े किए अपने हाथ, जानिए
देहरादून। दिल्ली के बुराड़ी में अब केदारनाथ धाम मंदिर नहीं बनेगा। इसकी घोषणा श्रीकेदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट ने की है। बता दें 10 जुलाई को दिल्ली में केदारनाथ मंदिरन बनाने के लिए शिलान्यास किया था। जिसके बाद प्रदेश में इसका विरोध हुआ था। कांग्रेस ने इसके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए केदारनाथ बचाओ यात्रा भी शुरू की। जिसके बाद अब इस फैसले को बदल दिया गया है।
इस मामले के सामने आने के बाद धामी सरकार के द्वारा कैबिनेट बैठक में इसको लेकर नियम भी बनाया गया था। उत्तराखंड के चारों धामों के नाम का इस्तेमाल कोई नहीं कर पाएगा और ना ही चारों धामों के नाम से कोई धाम बनेंगे और तो और ट्रस्ट का नाम भी धाम के नाम से नहीं होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में संजय चोपड़ा के द्वारा एक तहरीर सुरेंद्र रौतेला के खिलाफ दी गई। जिसमें संजय चोपड़ा के द्वारा केदारनाथ धाम से वसूली करने का आरोप सुरेंद्र रौतेला पर लगाया गया है। इसके बाद केदार धाम ट्रस्ट अध्यक्ष पद से सुरेंद्र रौतेला ना खुद का त्यागपत्र ही नहीं दिया बल्कि केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर नहीं बनाने का भी ऐलान कर लिया।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस के द्वारा जब सुरेंद्र रौतेला को हरिद्वार पहुंचकर पेश होने को कहा गया। जिसके बाद सुरेंद्र रौतेला की ओर से केदारनाथ के नाम का इस्तेमाल न करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही ये फैसला भी लिया गया कि ट्रस्ट का नाम भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।