Uttarakhand: प्रेमिका की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मसूरी मार्ग पर भीषण हादसा, बेकाबू इनोवा कार पलटी, एक की मौत

मसूरी। उत्तराखंड के मसूरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मसूरी देहरादून मार्ग के चूनाखाल झड़ीपानी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे दूसरे बैंड पर आ गिरी। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार एक मात्र व्यक्ति की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, एक इनोवा कार मसूरी-झड़ीपानी रोड पर अनियंतित्र होकर एक सड़क से पैराफिट तोड़ते हुए निचली सड़क पर जा गिरी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और उप जिला अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची।जहां पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे चालक को निकालकर तत्काल उप जिला अस्पताल मसूरी भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। मृतक की पहचान निवासी- थान भवान, धनौल्टी, टिहरी गढ़वाल 42 वर्षीय नीरज सिंह पुत्र किशोरी लाल के रूप में हुई है।
मसूरी कोतवाल संतोष सिंह कंवर ने बताया कि प्रथम दृष्टया कार की स्पीड ज्यादा रही होगी। जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई होगी। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया गया है।