देहरादून-मसूरी रोड पर झाड़ियों में मिली नवजात लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

 देहरादून-मसूरी रोड पर झाड़ियों में मिली नवजात लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मसूरी। आज शुक्रवार को यहां देहरादून मसूरी रोड पर झाड़ियों में नवजात की सिर कटी लाश मिली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि नवजात की सिर कटी लाश फेंकने वालों का पता लगाने के लिए इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देर रात को किसी ने नवजात के अर्ध कटे शव को सड़क किनारे फेंका होगा। आसपास के हॉस्पिटलों से भी इस बाबत बारे में जानकारी ली जा रही है। शायद उसी से नवजात के बारे में कुछ पता चल जाए।

Khabri Bhula

Related post