काशीपुर: हाइड्रोजन सिलेंडर में ब्लास्ट, 1 की मौत, 10 घायल

 काशीपुर:  हाइड्रोजन सिलेंडर में ब्लास्ट, 1 की मौत, 10 घायल

काशीपुर। काशीपुर में गुरुवार को मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड के आसपास का इलाका उस वक्त दहल उठा, जब फैक्ट्री परिसर में जोरदार धमाके के साथ हाइड्रोजन सिलेंडर फट गया। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

काशीपुर फैक्ट्री ब्लास्ट में एक शख्स की मौत:- बताया जा रहा है जब हादसा हुआ फैक्ट्री के अंदर करीब एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे। जिनमें से 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक कर्मचारी की हालत नाजुक बताई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो शख्स का पैर काटना पड़ सकता है।

फैक्ट्री परिसर सील:- बता दें ये फैक्ट्री काशीपुर-मुरादाबाद रोड में स्थित है। घायलों को आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही फैक्ट्री की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

4 महीने पर हरिद्वार में भी फैक्ट्री में हुआ था ब्लास्ट: इसी साल 6 अप्रैल को हरिद्वार जिले में बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग पर केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी। जलती फैक्ट्री की आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दी थी।

Khabri Bhula

Related post