देहरादून ज्वेलरी शोरूम डकैती में फरार आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा: पहलगाम में आईटीबीपी की बस खाई में गिरी, 6 की मौत
नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ITBP की एक बस हादसे का शिकार हो गई है। इस हादस में कई जवानों के घायल होने की आशंका है। इन जवानों को अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात किया गया था। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने जानकारी दी है कि बस में कुल 39 जवान थे, जिसमें 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे। बताया जा रहा है कि हादसे में 6 जवान शहीद हो गए। जबकि कई घायल हुए हैं। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। तभी बस के ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर गई. हाल ही में अमरनाथ यात्रा समाप्त हो गई है. ऐसे में इस यात्रा में तैनात किए गए सुरक्षाबल के जवान अपनी अपनी टुकड़ियों में लौट रहे हैं।