उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए ये वादे
हरिद्वार की फार्मा कंपनी में इनकम टैक्स का छापा, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र की फार्मा कंपनी में आज इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा। अचानक टीम को देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम ने सिडकुल क्षेत्र की फार्मा कंपनी में दबिश दी। बताया जा रहा है जो कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे। वह सब अंदर ही हैं। आयकर विभाग की टीम ने सभी मुख्य गेट में ताले लगा दिए हैं।
कंपनी के किसी भी कर्मचारी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। कंपनी के मालिक से अभी पूछताछ जारी है।
2 Comments
It’s an remarkable piece of writing designed for all the online people;
they will take benefit from it I am sure.
I am truly thankful to the holder of this website who has shared this
great piece of writing at at this time.