चमोली:जंगल में घास लेने गए थे दंपति, अचानक भालू का हमला, पति की मौत

 चमोली:जंगल में घास लेने गए थे दंपति, अचानक भालू का हमला, पति की मौत

चमोली/ देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में वन्य जीवों का खतरा अकसर बना रहता है। गुलदार, भालू,बंदर और सूअर खेती को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं साथ ही जान माल की हानि भी करते हैं। भालू और तेंदुए के कारण कई क्षेत्रों में दहशत बनी रहती है।

उत्तराखंड के चमोली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहाँ घास लेने जंगल गए एक दंपती पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना चमोली जिले के डुमक गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लीला देवी व सुन्दर सिंह जंगल में मवेशियों के लिए चारा (घास) काटने गया था। तभी अचानक एक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया। पति भालू से बचाव करने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की मदद से उसे एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

Khabri Bhula

Related post