हरिद्वार: स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा, 5 महिलाएं और 2 पुरुष गिरफ्तार

 हरिद्वार: स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा, 5 महिलाएं और 2 पुरुष गिरफ्तार

हरिद्वार। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल_पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मॉल में स्थित स्पा एंड सैलून सेंटर में छापा मारा। छापेमारी के दौरान 5 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले। जिन्हें आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया गया।

एएचटीयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए पुरुषों की पहचान सचिन और गणेश (दोनों निवासी ऋषिकेश) के रूप में हुई है जबकि महिलाएं शामली, पानीपत और फतेहपुर की रहने वाली हैं। स्पा सेंटर के संचालक अनुभव और उसकी पत्नी शालू, जो कि आरके पुरम कॉलोनी, सिडकुल के निवासी हैं मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

इसके अलावा पास के ही एक अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं पाई गईं जिसके बाद उसके संचालक का चालान किया गया है।

Khabri Bhula

Related post