हरिद्वार हत्याकांड का खुलासा, बेटे की मौत का बदला बना मर्डर की वजह, 3 गिरफ्तार

 हरिद्वार हत्याकांड का खुलासा, बेटे की मौत का बदला बना मर्डर की वजह, 3 गिरफ्तार

हरिद्वार। मंगलौर थाना क्षेत्र के ग्राम झबीरन के जंगल में चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो अभी भी फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी संजय सैनी, अंकित से अपने बेटे की हत्या का बदला लेना चाहता था। इसीलिए उसने अंकित का मर्डर कराया। अंकित कुछ ही समय पहले संजय सैनी के बेटे कपिल की हत्या के आरोपी में जेल गया और फिलहाल जमानत पर बाहर था। पुलिस ने बताया कि संजय सैनी ने चार आरोपियों को चार लाख रुपए में अंकित की सुपारी दी थी। एडवांस के तौर पर आरोपियों को चार हजार रुपए दिए थे।

मिलीं जानकारी के अनुसार 20 फरवरी 2025 को तड़के सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति की झबीरण जट गांव के श्मशान घाट के पास खून से लथपथ लाश मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक की शिनाख्त अंकित (26 वर्ष) पुत्र सहंसरपाल निवासी ग्राम झबीरण मंगलौर के रूप में हुई। पुलिस की जांच में सामने आया कि कपिल हत्याकांड में भी अंकित का नाम सामने आया और वो जेल भी गया था। कुछ समय पहले ही अंकित जमानत पर जेल से बाहर आया था। अंकित को चाकुओं से गोदकर मारा गया।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जांच की जिम्मेदारी सीओ मंगलौर विवेक कुमार को दी गई। पुलिस ने डिजिटल एविडेंस के साथ-साथ मुखबिरों को भी सक्रिय किया, साथ ही पुलिस ने अंकित की कुंडली भी खंगाली। इसी तरह कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस संजय सैनी पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम कुरडी मंगलौर, दीपांशु पुत्र विनोद निवासी कैंदकी थीथकी गोपाली थाना देवबंद सहानपुर उत्तर प्रदेश और विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरडी मंगलौर तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि अंकित का नाम कपिल हत्याकांड में सामने आया था। कपिल के पिता संजय सैनी अपने बेटे की हत्या का बदला लेना चाहता थे। इसीलिए संजय सैनी ने अंकित को मारने का प्लान बनाया। संजय ने इसके लिए दीपांशु, विकास, अमन व रोहित से संपर्क किया। इसके बाद चार लाख रुपए में चारों को अंकित को मारने की सुपारी दी। संजय ने एडवांस के तौर पर चारों को चार हजार रुपए भी दिए।

चारों ने पहले योजना के मुताबिक अंकित को नशा कराया, इसके बाद उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और लाश को वहीं छोड़कर भाग गए। हत्यारोपी विकास पर इससे पहले भी चोरी, लूट और गैंगस्टर के कई मुकदमें दर्ज हैं।

Khabri Bhula

Related post