देवप्रयाग : गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत, दो घायल

 देवप्रयाग : गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत, दो घायल

श्रीनगर। ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर शिवमूर्ति के समीप गहरी खाई में ट्रक गिरा। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक थाना देवप्रयाग देवराज शर्मा पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के करीब चार बजे रुड़की से श्रीनगर ईंट लेकर जा रहा ट्रक देवप्रयाग से पांच किमी पहले खाई में पलट गया। जिससे चालक हसन अब्बास (27) पुत्र जियाहुल हसन निवासी शर्की सिरसी देहात जिला संभल यूपी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक सहायक नौशाद (45) पुत्र शब्बीर एवं नईम (42) पुत्र मगता हसन दोनों निवासी जैनपुर झझेडी थाना मंगलौर जिला हरिद्वार गम्भीर घायल हो गए। वहीं मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Khabri Bhula

Related post