उत्तराखंड निवेश उत्सव में गृहमंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
देहरादून: आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी, बरतें सावधानी

देहरादून। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भर में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते कहीं बाढ़ तो कहीं भू-स्खलन से भारी नुकसान देखने को मिल रहा है, लेकिन यह सिलसिला अभी भी थमा नहीं है, क्योंकि प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार जताऐं गए है।
मौसम विज्ञान केंद्र के ओर से आज भी देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आज तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश हो सकती है।
जबकि अन्य जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि सप्ताह भर बारिश का दौर जारी रहेगा। अधिकतर जिलों के विभिन्न हिस्सों में कई दौर की बारिश देखने को मिलेगी। ऐसे में लोगों को भी सावधानी बरतनी होगी। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए आवाजाही करनी होगी।