देहरादून में बरसाती नाले में अचानक आये उफान में बही दो बहनें, तलाश जारी

 देहरादून में बरसाती नाले में अचानक आये उफान में बही दो बहनें, तलाश जारी

देहरादून। आज बुधवार दोपहर यहां कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान रायपुर क्षेत्र में नाले के पास खेल रही दो बच्चियां नाले में अचानक आये उफान में बह गईं। जिनकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।घटना रायपुर क्षेत्र के तरला आमवाला इलाके की बताई जा रही है। लापता बताई जा रही दोनों ही मासूम बच्चियां बिहार की रहने वाली हैं। रायपुर थाना प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बिहार मूल की रहने वाली 6 साल और 7 साल की दो बहनें नाले के पास खेल रही थी। तभी अचानक तेज बारिश के बहाव में दोनों ही बच्चियां नाले के पानी में बहकर लापता हो गयीं। मौके पर एसडीआरएफ, फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस, ग्रामीणों की मदद से मिसिंग बच्चों की तलाश में जुटी हुई हैं।

Khabri Bhula

Related post