मुख्यमंत्री धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारम्भ
देहरादून से बनारस जा रही थी एम्बुलेंस, अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत
देहरादून/सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले के अटरिया के हिंद अस्पताल के पास शुक्रवार सुबह एक निजी एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार सुबह देहरादून से एक एम्बुलेंस 40 वर्षीय मरीज विशाल पांडेय को लेकर बनारस के लिए रवाना हुई थी। विशाल के कमर में चोट लगी हुई थी, जिसका इलाज कराने वो बनारस जा रहा था। सुबह करीब सात बजे जब एम्बुलेंस उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में हिंद अस्पताल के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार के कारण चालक का नियंत्रण एम्बुलेंस से हटा जिससे वाहन पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस में सवार कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के दौरान एक महिला एक बच्ची के साथ सड़क किनारे खड़ी थी, जिनमें से महिला की मौके पर मौत हुई है और बच्ची गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के अनुसार, हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें 40 वर्षीय मरीज विशाल पांडेय, निवासी देहरादून, 23 वर्षीय एम्बुलेंस चालक गुरमीत, निवासी हरिद्वार, एम्बुलेंस सवार 45 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति और सड़क किनारे खड़ी करीब 40 वर्षीय एक अज्ञात महिला की मौत हुई। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इनके अलावा इस हादसे में 42 वर्षीय दिव्यांशु पांडेय, निवासी कैमूर, बिहार और करीब 12 वर्षीय एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये घायल बच्ची सड़क किनारे खड़ी महिला के साथ थी। दोनों घायलों को हिंद अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
