उत्तराखंड में हिली धरती, उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप झटके
देहरादून: मां के हाथों टंकी में गिरी बच्ची, हुई मौत

file photos
विकासनगर। देहरादून के विकासनगर के धर्मावाला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है,जहां एक महिला ने अपनो ही बच्ची को पानी की टंकी में गिरा दिया। जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर निवासी मंतजीर ने बताया कि जब वह सुबह साढ़े सात बजे उठा तो उसने देखा कि उसकी सात माह की बच्ची बिसतर में नहीं है। जिससे वह बहुत परेशान हो गया,उसने पूरा घर छान मारा पर उसे बच्ची नहीं मिली। लेकिन जब वह छत पर गया जो एसने देखा उसे देखकर सभी के होस उड़ गए। उसने देखा कि उसकी सात माह की बच्ची पानी की टंकी में गिरी हुई है। तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले गए,जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्वास्थ्य केंद्र द्धारा सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी सख्ती से चिकित्सको और परिजनो से पूछताछ की। तो पता चला कि महिला ही झाड़-फूंक के इरादे से बच्ची को टंकी के पास ले गई थी,जिसमें वह पानी की टंकी में गिर गई। पति की तहरीर पर महिला पर गैर इरादन हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है और न्यायलय ने उसे जेल भेज दिया है।