देहरादून में यहां नाले में पड़ा मिला युवक का शव…

 देहरादून में यहां नाले में पड़ा मिला युवक का शव…

देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ओएनजीसी के पास संदिग्ध परिस्थिति में एक नाले में युवक का शव पड़ा मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक चांदमारी का रहने वाला है। मृतक की शिनाख्त श्याम क्षेत्री (46) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है मृतक को शराब की लत थी। इसी वजह से मृतक की पत्नी अपने दोनों बच्चों को पहले ही छोड़कर अपने मायके चली गई थी। मंगलवार रात को भी श्याम शराब के नशे में नाले में गिरा था। जिससे उसकी मौत हो गई।

Khabri Bhula

Related post