देहरादून: दुकान में बम फटने से हुआ धमाका, एक शख्स का हाथ उड़ा, 8 लोग घायल

 देहरादून: दुकान में बम फटने से हुआ धमाका, एक शख्स का हाथ उड़ा, 8 लोग घायल

देहरादून। राजधानी देहरादून में आज बड़ा हादसा हो गया। रायपुर क्षेत्र के किद्दूवाला स्थित एक कबाड़ी की दुकान में जिंदा बम फट गया। जिसकी चपेट में आने से आठ लोग गंभीर हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, किद्दूवाला के कुछ कबाड़ी रायपुर के मालदेवता स्थित आर्मी की फायरिंग रेंज में कूड़ा बीनते थे। बताया जा रहा है कि किसी के हाथ इसी रेंज से बिना फायर हुआ बम लगा था। इसी बम को आज कबाड़ी की दुकान पर हथाैड़े से तोड़कर अलग किया जा रहा था। इसी दाैरान बार-बार हथौड़े मारने से बम फट गया।

बताया जा रहा है कि गुरुवार 9 मई को कबाड़ में आर्मी एरिया से डिफ्यूज मोर्टार आया था, जिसे तोड़ा जा रहा था, तभी मोर्टार ब्लास्ट हो गया और उससे तेज धमाका हुआ। धमाके का आवाज से आसपास के लोग तक सहम गए थे. साथ ही दुकान में काम कर रहे 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अनुज की हालात नाजुक बनी हुई है। ब्लास्ट में अनुज एक हाथ उड़ गया। बाकी के सात लोगों का भी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रायपुर क्षेत्र में धमाके की सूचना मिली थी। माैके जाकर जांच की गई है। जो बम फटा है उसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल युवकों में से एक युवक का हाथ अलग हो गया। वहीं तीन की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *