देश में कोरोना का कोहराम : तीसरी लहर में 7 दिनों में 5 गुना हुए नए संक्रमित, 302 मौतें
दिल्ली। आज शुक्रवार को देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख के आंकड़े को पार कर गया। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,16,990 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 302 लोगों की मौत हुई है। पॉजीटिव एक्टिव केस में 85,958 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 31 दिसंबर को देश में 22,775 नए केस मिले थे। इस लिहाज से देश में एक हफ्ते के भीतर नए मामले करीब 5 गुना हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि देशभर में अब तक 3.52 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं और 4,83,178 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,65,439 तक पहुंच गया है।