सीएम धामी ने की विकास एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों पर केंद्रित समीक्षा बैठक

 सीएम धामी ने  की विकास एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों पर केंद्रित समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक में विकास कार्यों, जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण, प्रशासनिक सुधारों और राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह की सफलताओं की समीक्षा की। उन्होंने उत्तराखण्ड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के विज़न पर जोर देते हुए “एक जिला, एक मेला” अभियान को प्रोत्साहित किया और चयनित मेलों को राजकीय मेला घोषित कर विशेष संरक्षण व सहायता देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने हर ब्लॉक में एक “आध्यात्मिक गाँव” विकसित करने, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत सीमांत गांवों में पर्यटन, होमस्टे, कृषि, सौर ऊर्जा व स्वरोजगार की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए होटल, होमस्टे और सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जीएमवीएन–केएमवीएन को विशेष छूट पैकेज तैयार करने, सीएसआर फंड का जनहित में उपयोग करने, कचरा प्रबंधन, स्वच्छता, उद्यानिकी, जीआई उत्पादों के निर्यात-उन्मुख विकास और पर्यटन स्थलों के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, सीमांत क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने, शहरों में सीसीटीवी मॉनिटरिंग, नशा-नियंत्रण, बेसहारा पशु प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी निगरानी, स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन की संभावनाओं का सर्वे, सीएम हेल्पलाइन की नियमित मॉनिटरिंग और जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने बढ़ते यातायात जाम, सड़कों की खराब स्थिति और गड्ढा-मुक्त सड़क अभियान को प्राथमिकता देने तथा पारदर्शी निगरानी सुनिश्चित करने पर बल दिया। अंत में, उन्होंने पिछले तीन वर्षों में बने स्थायी निवासी प्रमाणपत्रों की जांच कर गलत प्रमाणपत्र जारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Khabri Bhula

Related post