चमोली आपदा: जिंदगी की तलाश जारी, आपदा प्रभावितों को किया जा रहा शिफ्ट

 चमोली आपदा: जिंदगी की तलाश जारी, आपदा प्रभावितों को किया जा रहा शिफ्ट

चमोली। उत्तराखंड में मानसून इस बार कहर बनकर बरस रहा है। चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने से तबाही मच गई। बताया जा रहा है कई घरों के अंदर मलबा घुस गया। जबकि कई गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आ गई। हादसे में एक महिला और एक शख्स लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी हैं।

हरमनी से थराली तक कई जगह सड़कें बंद है। जेसीबी से खोलने का कार्य जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। रेस्क्यू टीम मलबा हटाकर फंसे वाहनों को निकालने के साथ ही मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश कर रही है।

बता दें कि थराली तहसील क्षेत्र के टूनरी गदेरे में शुक्रवार देर रात बादल फटने से थराली बाजार और आसपास के क्षेत्र में भारी मलबा आ गया। मलबे की चपेट में आने से एसडीएम आवास सहित कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दुकानों में मलबा भर गया। कई वाहन भी मलबे में दब गए।

सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। कर्णप्रयाग ग्वालदम सड़क को भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे सुचारू करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

Khabri Bhula

Related post