उत्तरकाशी में फटा बादल, 4 की मौत,कई लोग मलबे में दबे

 उत्तरकाशी में फटा बादल, 4 की मौत,कई लोग मलबे में दबे

उत्तरकाशी। धराली गांव से बादल फटने की खबर शामे आ रही है। जिसके बाद खीरगंगा में पानी और मलबा आ गया है। कई लोगों के दबे होने की खबर सामने आ रही है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

बादल फटने के कारण धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान होने की सूचना है। बताया जा रहा है कई होटलों में भी पानी और मलबा घुस गया है। बादल फटने के कारण बड़े स्तर पर जानमाल के नुकसान होने की आशंका है। रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

बादल फटने से धराली गांव में विनाशकारी बाढ़ आ गई है। 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है बाढ़ के चलते 20 से 25 होटल और होमस्टे तबाह हो गए हैं। डीएम प्रशांत कुमार आर्य ने चार लोगों के मरने की पुष्टि की है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार 10 से 12 मजदूरों के दबे हो सकते हैं।

डीएम प्रशांत आर्य ने बताया की धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकाने ध्वस्त हो चुकी है। आर्मी हर्षिल/पुलिस/एसडीआरएफ टीम भटवाड़ी के लिए रवाना हुई हैं।

Khabri Bhula

Related post