उत्तराखंड में 28 नवंबर से शुरू होगी आर्मी भर्ती की रैली, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
चारधाम यात्रा : तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी, अब तक श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची 24 लाख के पार
देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 24 लाख के पार पहुंच गई है। मंगलवार शाम 4 बजे तक 24 लाख 56 हजार 917 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। जबकि आज 24,432 तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए। वहीं, अब तक 203 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं, हेमकुंड साहिब में अब तक 1,58,254 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। बारिश की वजह से बदरीनाथ मार्ग पर लामबगड़ व कुछ जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से आंशिक रूप से यातायात प्रभावित हुआ लेकिन अब यातायात सुचारु है। पर्यटन विभाग की ओर से निशुल्क आनलाइन या फिजिकल काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।
बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 8,75,759 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। कल शाम 4 बजे तक 12,875 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 16,97,507 पहुंच गई है।
वहीं गंगोत्री धाम में 3 मई यात्रा शुरू होने से अभी तक 4,28,248 और यमुनोत्री धाम में 3,31,153 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। कल शाम 4 बजे तक गंगोत्री में 2,708 और यमुनोत्री में 1,728 तीर्थयात्रियों ने आशीर्वाद लिया है। ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 7,59,401 हो गई है।