उत्तराखंड में हिली धरती, उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप झटके
खुल गए है केदारनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

KEDARNATH
उत्तराखंड। आज शुक्रवार को सुबह सात बजे चारधामो में से प्रसिद्ध धाम केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओ के लिए खोल दिए गए है। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु कपाटोद्धघाटन के साक्षी बने और कपाटोद्धघाटन के समय पूरा केदारनाथ हर हर महादेव के जय जयकाराओं से गूंज उठा। वहीं कपाट खुलने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे और कपाट खुलने के बाद उन्होंने दर्शन किए।
कपाट खुलने के पश्चात पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से करवाई गई। इस दौरान पुष्कर सिेह धामी ने कहा कि आज से दो दिन बाद भगवान बद्री विशाल के कपाट भी खुल जाएंगे और यात्रा जोर शोर से शुरू हो जाएंगी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित हो और उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए हमने उचित व्यवस्था की है। सीएम ने कहा कि “यह मेरा सैभाग्य है कि मैं इस समय कपाटोद्धघाटन के दौरान केदारनाथ में उपस्थित हूँ”।