उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित

 उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित

 देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सरकार ने चारधाम समेत हेमकुंड साहिब की यात्रा को स्थगित कर दिया है। बता दें सरकार ने ये फैसला ख़राब मौसम के चलते लिया है। उत्तराखंड सरकार ने पांच सितंबर तक के लिए चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब की यात्रा को स्थगित कर दिया है।

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश से प्रदेश में कई जगह भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। जिन्हें सरकार प्राथमिकता पर खोल रही है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा ओर सुविधा को देखते हुए, फिलहाल यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है।

Khabri Bhula

Related post