हरदा बोले- हमारी तरफ से चारधाम देवस्थानम बोर्ड आज भी भंग और कल भी!

 हरदा बोले- हमारी तरफ से चारधाम देवस्थानम बोर्ड आज भी भंग और कल भी!

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हमारी तरफ से देवस्थानम बोर्ड आज भी भंग और कल भी। इसमें चाहे वह अभी भंग हो जाए या सरकार बनने के बाद हमें उसे भंग करना पड़े। हमारी तरफ से देवस्थानम बोर्ड भंग हो चुका है।
रविवार को भेल के सेक्टर चार स्थित सामुदायिक केंद्र में कांग्रेस महिला नेता किरण सिंह के संयोजन में पूर्वांचल समाज की ओर से छठ पर्व पर आयोजित महोत्सव में हरीश ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्वांचल के लोगों की अनदेखी करते हुए छठ पूजा अवकाश को समाप्त कर दिया है। लोगों को सरकार से अवकाश की मांग करनी चाहिए। कांग्रेस की सरकार आने पर छठ और करवाचौथ पर्व का अवकाश घोषित किया जाएगा।

Khabri Bhula

Related post