सुरक्षा में चूक पर अफसरों से बोले मोदी- सीएम को थैंक्स कहना, मैं जिंदा लौट पाया!

 सुरक्षा में चूक पर अफसरों से बोले मोदी- सीएम को थैंक्स कहना, मैं जिंदा लौट पाया!

चंडीगढ़। फिरोजपुर में रैली करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक से केंद्र और पंजाब सरकार के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई है। एएनआई के अनुसार बठिंडा एयरपोर्ट पर पीएम ने अफसरों से कहा… ‘अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं जिंदा लौट पाया’।
वहीं सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार ने फिरोजपुर और फरीदकोट के एसएसपी निलंबित कर दिए हैं। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। गृह मंत्रालय ने इस मामले में पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांग ली है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पंजाब सरकार के रवैये पर बड़े सवाल खड़े किये हैं। 

Khabri Bhula

Related post