Uttarakhand: प्रेमिका की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

देहरादून। उत्तराखंड में हाल के दिनों में मौसम में काफी बदलाव देखा गया है। इन दिनों राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में वृद्धि हुई है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप के कारण उमस बढ़ने लगी है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 19 मार्च को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 22 मार्च तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। चटख धूप खिलने से पारे में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
बता दें राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम 15°C रहने का अनुमान है, जबकि नैनीताल में यह 18°C तक पहुंच सकता है और रात में 12°C तक गिर सकता है। वहीं रुद्रप्रयाग में तापमान 29°C तक जा सकता है, जबकि रात में यह 10°C तक गिर सकता है। इसके अलावा चमोली में मौसम ठंडा रहेगा. अधिकतम तापमान 8°C और न्यूनतम -3°C तक जा सकता है।