चमोली आपदा: अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक, आदेश जारी

 चमोली आपदा: अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक, आदेश जारी

चमोली। जिले में बारिश से आई आपदा के चलते डीएम संदीप तिवारी ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। इस संबंध में आदेश भी जारी हो गए हैं। जिसमें स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने वाले पर कार्रवाई होगी।

डीएम ने आदेश में स्पष्ट किया है कि अगस्त माह में हो रही लगातार बारिश, भूस्खलन, सड़क बाधित होने जैसी घटनाओं से आमजन, पशुधन और कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कई स्थानों पर राजमार्ग अवरुद्ध होने और जनहानि तक की स्थिति सामने आ चुकी है। 22 अगस्त को भी जिले में सड़क बाधित होने से कई घंटे यातायात ठप रहा, जिससे प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, पुलिस अधिकारियों, चिकित्सा विभाग, बिजली, जल संस्थान, सिंचाई और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को हर समय अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Khabri Bhula

Related post