cbse results 2025: 10वीं-12वीं का रिजल्ट भी घोषित, छात्र यहां देखें परीक्षा परिणाम

 cbse results 2025: 10वीं-12वीं का रिजल्ट भी घोषित, छात्र यहां देखें परीक्षा परिणाम

देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद अब छात्रों और अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। पहले कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट घोषित किया गया। जिसमें देहरादून रीजन का रिजल्‍ट 83.45 प्रतिशत रहा।

पिछले वर्ष सीबीएसई कक्षा 10 का पास प्रतिशत 93.60% दर्ज किया गया था, वहीं कक्षा 12 का पास प्रतिशत 87.98% दर्ज किया गया था। सीबीएसई 10वीं परीक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.66 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष के 93.60 प्रतिशत की तुलना में 0.06 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में पास प्रतिशत में बहुत अधिक अंतर नहीं है। छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइटों जैसे https://www.cbse.gov.in/, https://cbseresults.nic.in/, https://results.cbse.nic.in/ और https://results.gov.in/ पर जाकर देख सक सकते हैं।

कितना रहा 12वीं का रिजल्ट प्रतिशत

दिल्ली पश्चिम: 95.37
दिल्ली पूर्व: 95.06
नोएडा 81.29
प्रयागराज 79.53
विजयवाड़ा: 99.60
त्रिवेंद्रम: 99.32
चेन्नई: 97.39
बेंगलुरु: 95.95
चंडीगढ़ 91.61
पंचकूला: 91.17
पुणे: 90.93
अजमेर: 90.40
भुवनेश्वर: 83.64
गुवाहाटी: 83.62
देहरादून: 83.45
पटना: 82.86
भोपाल: 82.46

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *