अल्मोड़ा सीट से BJP प्रत्याशी अजय टम्टा ने किया नामांकन, सीएम धामी रहे मौजूद

 अल्मोड़ा सीट से BJP प्रत्याशी अजय टम्टा ने किया नामांकन, सीएम धामी रहे मौजूद

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन की शुरुआत कर दी है। इसका आगाज शुक्रवार को भाजपा के अल्मोड़ा सीट से प्रत्याशी अजय टम्मा के नामांकन से हुआ। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा जिला मुख्यायल स्थित नामांकन केंद्र में पर्चा दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल भी मौजूद रहे।

नामांकन से पहले अजय टम्टा ने जागेश्वर धाम में विशेष पूजा-अर्चना की। नामांकन के बाद अल्मोड़ा में भाजपा की जनसभा भी हुई। अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा लगातार चौथी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 2009 में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने अजय टम्टा को हरा दिया था। लेकिन, 2014 और 2019 में अजय टम्टा ने प्रदीप टम्टा को मात दी। इस बार भी मुकाबला अजय टम्टा और प्रदीप टम्टा के बीच ही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा के नामांकन दाखिल करने के बाद उनसे मुलाकात की और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है अल्मोड़ा लोकसभा की देवतुल्य जनता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए भाजपा को प्रचंड बहुमत से पुनः विजयी बनाएगी।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *