उत्तराखंड में 28 नवंबर से शुरू होगी आर्मी भर्ती की रैली, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

 उत्तराखंड में 28 नवंबर से शुरू होगी आर्मी भर्ती की रैली, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

चम्पावत। भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। पिथौरागढ़ के बाद अब चंपावत जिले में 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक आर्मी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। बनबसा में होने वाली आर्मी भर्ती रैली में यूपी और उत्तराखंड के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे।

यह सेना भर्ती ओपन न होकर सेना द्वारा आयोजित ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में जगह हासिल करने वाले अभ्यर्थी के लिए ही आयोजित की जा रही है। ये भर्ती धार्मिक शिक्षक, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) आदि पदों के लिए आयोजित की जा रही है। सेना भर्ती निदेशक कर्नल राहुल मेलगे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह भर्ती उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के युवाओं के लिए आयोजित की गई है।

प्रतिदिन 1500 तक अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

28 से 30 नवंबर तक धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर की भर्ती प्रक्रिया होगी। यह प्रक्रिया मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए है। इसके बाद 1 से 6 दिसंबर तक पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के लिए अग्निवीर से जुड़े अन्य पदों की भर्ती होगी। सभी अभ्यर्थियों को दौड़, शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज़ जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा। हर दिन 1000 से 1500 अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

भर्ती के लिए दस्तावेज़ और शर्तें

सेना भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज़ों में 10वीं और 12वीं की अंक तालिकाएं, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र शामिल हैं। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जरूरी कागजात लाना अनिवार्य है। कुल मिलाकर 3000 से 3500 अभ्यर्थी दौड़ और अन्य प्रक्रियाओं में हिस्सा लेंगे। सेना भर्ती कार्यालय ने सभी अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने और निर्धारित दस्तावेज़ लाने की सलाह दी है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *