अंकिता हत्याकांड: उर्मिला सनावर ने SSP को पत्र लिख लगाई सुरक्षा की गुहार…

 अंकिता हत्याकांड: उर्मिला सनावर ने SSP को पत्र लिख लगाई सुरक्षा की गुहार…

देहरादून। उर्मिला सनावर का ‘लेटर बम’ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने देहरादून के एसएसपी अजय सिंह को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उर्मिला का कहना है कि जब से मैंने VIP के नामो का खुलासा किया तब से मेरी जान को खतरा बना हुआ है। हालांकि लेटर पर एसएसपी का कहना है कि अभी तक इस संबंध में उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है।

उर्मिला ने की SSP से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग

उर्मिला सनावर ने देहरादून एसएसपी को पत्र लिख है। लेटर में उर्मिला ने सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उर्मिला का कहना है कि जब से अंकिता भंडारी मामले पर VIP के नामो का खुलासा किया है, तब से मेरी जान को खतरा बना हुआ है। उर्मिला का कहना है कि SIT बिठाकर निराधार मुझे परेशान किया जा रहा, जबकि मैं पुलिस का पूरा सहयोग कर रही हूं

उर्मिला सनावर ने पत्र में क्या लिखा है

निवेदन यह है कि मेरा नाम उर्मिल सनावर है और पिछले 25 सालों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रही हूं। मेरे पति सुरेश राठौर की और मेरी कुछ रिकोर्डिंग के माध्यम से मेरे पति ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का खुलासा किया। जिसका जिक्र मैने दुष्यंत कुमार गौतम राष्ट्रीय महासचिव भारतीय जनता पार्टी भाईसहाब से किया, क्यूंकि उस रिकार्ड में सुरेश राठौर पूर्व विधायक द्वारा दुष्यंत कुमार गौतम व अन्य VIP के नामो का खुलासा हुआ, जब मैंने इसका खुलासा किया तो तब से मेरी जान को खतरा बना हुआ है।

Khabri Bhula

Related post